एन्टरप्रीनियोरशिप अवेयरनेश कैम्प में मिली खुद का व्यापार करने की सीख
तीन दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर सम्पन्न
जोधपुर 27 मार्च। नेशनल साइन्स एण्ड टेक्नाॅलोजी एन्टरप्रीनियोरशिप डेवलपमेन्ट बोर्ड नई दिल्ली के वित्तीय सहयोग तथा मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी व राजस्थान कन्स्लटेन्सी ओरगनाईजेशन लिमिटेड जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कमला नेहरू नगर स्थित सोसायटी के मौलाना आज़ाद सभागार में चल रहे तीन दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का समापन समारोह समपन्न हुआ।
स्किल डेवलपमेन्ट एण्ड ट्रेनिंग के हेड देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि गत पन्द्रह से अट्ठारह मार्च तक चलने वाले इस तीन दिवसीय शिविर विज्ञान एवं तकनीक विषय के अंतिम वर्ष के में 75 छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के बारे में तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई। उन्होंने साइन्स एण्ड टेक्नाॅलोजी के विद्यार्थियों से कहा कि वे इस एन्टरप्रीनियोरशिप अवेयरनेश कैम्प से खुद का व्यापार करने वाले बनें ताकि जोखिम और साहस के दम पर शुरू हुये इस सफल बिजनेस में वे अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान कर सकें।
समारोह में मारवाड मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष मोहम्मद अतीक ने छात्रों को हमेशा हुनर के साथ ईमानदारी व कड़ी मेहनत से कार्य करने की सलाह दी। कैम्प में स्किल प्रशिक्षक गौरव देव ने शिविर मंे प्रतिभागियों को मोटिवेशनल वर्कशाॅप से लाभान्वित किया। इस शिविर का उद्देश्य विज्ञान विषय से जुड़े विद्यार्थियों की भविष्य की चिंता एवं उनके तनाव को कम करते हुए उन्हें निजी क्षेत्रों में विशेषकर उद्यमिता क्षेत्र से रोजगार उपलबध कराना है।
प्रोग्राम डायरेक्टर मोहम्मद अमीन ने जानकारी दी कि कैम्प में प्रतिभागियों को उद्यमिता को लेकर विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों की ओर से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई। समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। संचालन मोहम्मद अमीन ने किया। धन्यवाद मोहम्मद अतीक ने दिया।