You are here: Home / Latest News / उद्यमिता से स्वयं लाभान्वित होकर, दूसरों को करें जागरूक - शर्मा

उद्यमिता से स्वयं लाभान्वित होकर, दूसरों को करें जागरूक - शर्मा

April 03, 2019
उद्यमिता से स्वयं लाभान्वित होकर, दूसरों को करें जागरूक - शर्मा
दो साप्ताहिक फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम का 
प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ समापन 
राजस्थान कन्स्लटेन्सी ओरगनाईजेशन  लिमिटेड जयपुर (राजकोन) की ओर से हुआ आयोजन 
 
जोधपुर 03 अप्रैल। नेशनल साइन्स एण्ड टेक्नाॅलोजी एन्टरप्रीनियोरशिप डेवलपमेन्ट बोर्ड नई दिल्ली के वित्तीय सहयोग तथा राजस्थान कन्स्लटेन्सी ओरगनाईजेशन  लिमिटेड जयपुर (राजकोन) एवं मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय सभागार में चैदह मार्च से सत्ताईस मार्च तक आयोजित हुए दो साप्ताहिक फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम का आज समापन समारोह आयोजित हुआ।
स्किल डेवलपमेन्ट एण्ड ट्रेनिंग के हेड देवेन्द्र शर्मा ने अपने प्रेरणारूपी उद्बोधन में कहा कि इस दो साप्ताहिक कार्यक्रम के माध्यम से यूनिवर्सिटी के चयनित 27 व्याख्याताओं को विभिन्न सरकारी विभागों की योजनाओं के बारें में विधिवत् तरीके से अन्य सरकारी विभागों के विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई ताकि व्याख्यातागण इन योजनाओं को अपने विद्यार्थियों तक सुचारू रूप से पहुंचा सकें।
साथ ही इन सभी प्रतिभागियों को स्वयं के उद्योग एवं व्यापार शुरू करने के लिए प्रोजेकट रिर्पोट बनाना, मार्केटिंग सर्वे एवं एक नये उघोग को लगाने के लिए जरूरी सभी जानकारियों के बारें में भी बताया गया। उन्होने कहा कि उद्यमिता से स्वयं लाभान्वित होकर, दूसरों को इसके प्रति जागरूक करें। 
विशिष्ट अतिथि डीन ओफ एकेडमिक्स डाॅ इमरान खान पठान ने जानकारी दी कि ऐसे कार्यक्रम से युवाओं में उद्यमिता को समझने में सहायता मिलती है साथ ही नये नवाचार, अविष्कार तथा खुद का बिजनेस शुरू करने में मदद मिलती हैं। 
प्रोग्राम डायरेक्टर मोहम्मद अमीन ने कहा कि इस फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम से सभी प्रतिभागी लाभान्वित हुए है जो दूसरो को इसका फायदा पहुंचायेंगे।
यूनिवर्सिटी के एसिस्टेंट रजिस्ट्रार इमरान खान ने कहा कि इंजिनियरिंग सहित सभी संकायों के वर्तमान एवं भविष्य के व्याख्यातागण अपने विद्यार्थियों में ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बेरोजगारी की समस्या दूर कर, देश की जीडीपी के विकास को बढाने में सहयोग कर सकते है। 
समापन समारोह के अंत में हेड देवेन्द्र शर्मा की ओर से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। संचालन इमरान खान ने किया। आभार मोहम्मद अमीन ने किया।