भीषण गर्मी में मूक पक्षियों को राहत देने के लिए विश्व पक्षी दिवस के मौके पर
परिण्डे व चुग्गा पात्र लगाकर, स्काउट गाइड ने निभाया दायित्व
जोधपुर 04 मई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में पाल लिंक रोड स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्ड़री स्कूल व फिरोज खान मेमोरियल गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में शनिवार को स्काउटिंग के अन्तर्गत मनाये जाने वाले “ विश्व पक्षी दिवस” के मौके पर पक्षियों को भीषण गर्मी में राहत देने के लिए स्कूल परिसर में पानी के 18 परिण्ड़ें व 18 चुग्गा पात्र लगाए।
स्कूल प्रिन्सीपल इन्तिखाब आलम ने इस उपलक्ष में स्काउट गाइड को शपथ दिलाई कि गर्मी की छुट्टियों में अपने-अपने घरों, चैराहों, मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, गिरिजाघर एवं सार्वजनिक स्थानो पर नियमित रूप से साफ-सफाई में सहयोग करते हुए, पानी के परिण्ड़े व चुग्गा पात्र लगाकर सेवा कार्य करंेगे और आमजन को इसके प्रति जागरूक कर अपना उत्तरदायित्व निभायेगें।
इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव नारायण सिंह सांखला, मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, पूर्व आरएएस अनवर अली खान, सोसायटी के अध्यक्ष हाजी अबादुल्लाह कुरैशी, सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी, गाइडर अरूणा सोलंकी पीटीआई रिजवान अहमद, राजूराम, मनोज कुमार सहित समस्त स्काउट गाइड ने परिण्ड़ों में पानी व चुग्गा पात्रों में दाना डाला। संचालन स्काउट मास्टर महेन्द्र कुमार सैन ने किया।