Home > Latest News / बाल दिवस पर विज्ञान नवाचार और भव्य बाल मेले का आयोजन

बाल दिवस पर विज्ञान नवाचार और भव्य बाल मेले का आयोजन

November 14, 2024

 जोधपुर: मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के ज़ेरे-इंतजाम संचालित संस्थानों में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर सोसायटी और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अधीन "नेहरू अध्ययन केंद्र" के संयुक्त तत्वावधान में बाल दिवस पर साइंस इनोवेशन एवं भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेले का उद्घाटन सोसायटी के पदाधिकारियों और सीईओ की मौजूदगी में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. महेंद्र सिंह असेरी, जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के वित्त निदेशक दशरथ सोलंकी, राजस्थान हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता नाथू सिंह ने किया।

"नन्हे हाथों में सपने हज़ार होते हैं,
उनके हौसलों के आगे सितारे भी छोटे होते हैं।
ज्ञान की रोशनी से जो चमक उठे,
ऐसे मासूम फूल ही देश के न्यारे होते हैं।

बाल दिवस का ये मेला ख़ुशियों से भरा,
हर चेहरे पर नई उम्मीदों का सवेरा खिला।
रचनात्मकता और विज्ञान का ये संगम है,
हर बच्चे में छुपा एक नया कल का धरम है।"

बाल मेले में विद्यार्थियों द्वारा साइंस मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण के सदस्य असलम मेहर, ऑफिसर्स ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक अजीजुल हसन गौरी, रिटायर्ड आईपीएस मुराद अली अबड़ा, जेएनवीयू के डीन मंगलाराम, जेएनवीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर के. आर. पटेल, नेहरू अध्ययन केंद्र के निदेशक भरत मेघवाल, पार्षद शहाबुद्दीन, अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इकबाल रंगरेज, केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्रिंसिपल एम. आर. उस्मानी, सामाजिक विचारक संदीप मेहता तथा सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल अजीज, जनरल सेक्रेटरी रिडमल खान, ट्रेजरार नौशाद खान, फजलुर्रहमान, सीईओ शकील परवेज, जुगनू खान और बशीर चिश्ती सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। सभी ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए साइंस मॉडल और स्टॉल की सराहना की।

बाल मेले में शामिल संस्थान:
इस मेले में सोसायटी द्वारा संचालित विभिन्न संस्थानों ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं:

  • मौलाना आज़ाद मुस्लिम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज
  • मौलाना आज़ाद मुस्लिम महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज
  • मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मुस्लिम प्राइवेट आई.टी.आई.
  • माई खदीजा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज
  • मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मुस्लिम सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  • फिरोज़ खान गर्ल्स मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  • मदरसा क्रिसेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  • मौलाना आज़ाद अपर प्राइमरी स्कूल

मेले की मुख्य आकर्षण स्टॉल्स:
विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए, जिनमें फ्रूट चाट, फ्रूट क्रीम, पकौड़े, पापड़ मसाला, मोहब्बत का शरबत, फालूदा, आइसक्रीम, चाय और कॉफी जैसी चीज़ें शामिल थीं। इन स्टॉल्स को हज़ारों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने खूब पसंद किया और आनंद लिया।

कार्यक्रम की सफलता:
इस सफल आयोजन में सोसायटी के अधीन सभी संस्थानों के संस्था प्रधानों, शारीरिक शिक्षकों, स्काउट गाइड, बैंड इंचार्ज और समस्त स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सोसायटी की प्रबंधन समिति ने सभी के योगदान की सराहना की और कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी।

यह समारोह विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने, उनकी रचनात्मकता एवं सृजनशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के अंत में सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ साहब और सेक्रेटरी रिडमल खान ने सभी अतिथियों, संस्था प्रधानों, स्टाफ और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Youtube Link:- MMEWS CHILDREN DAY CELEBRATION 2024

bal mela2 bal mela3

bal mela4 bal mela5

bal mela6 bal mela7