Home > Latest News / मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) दिवस का आयोजन

मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) दिवस का आयोजन

November 24, 2024

जोधपुर: मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ साहब ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किए और बताया कि वे स्वयं भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का एक ऐसा मानव संसाधन तैयार करना है, जो सशस्त्र बलों सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान कर सके और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे।

मुख्य अतिथि पूर्व एडीजे सलीम मलिक ने राष्ट्रीय कैडेट कोर की उपयोगिता एवं लक्ष्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनसीसी सिर्फ अनुशासन और नेतृत्व का प्रशिक्षण ही नहीं देता, बल्कि यह युवाओं में देशभक्ति, सेवा-भावना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करता है।

इस समारोह में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व सदाकतुल्लाह खान, अब्दुल गनी, अब्दुल हमीद खिलजी, अख्तर हिंदुस्तानी, इंतेखाब आलम, रुखसार बानो, अरूबा खान, हैदर सीटीओ और सुराब खान शामिल थे। सभी अतिथियों ने एनसीसी कैडेट्स के समर्पण और अनुशासन की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम के अंत में सोसायटी के अध्यक्ष एवं आयोजकों ने सभी अतिथियों, कैडेट्स और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने छात्रों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व कौशल को और अधिक सशक्त बनाने का कार्य किया।