Home > Latest News / मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से ख़्वाजा गरीब नवाज़ के 813वें उर्स मुबारक पर चादर पेश

मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से ख़्वाजा गरीब नवाज़ के 813वें उर्स मुबारक पर चादर पेश

January 04, 2025

जोधपुर, 04 जनवरी 2025: मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी, जोधपुर की ओर से ख़्वाजा गरीब नवाज़ के 813वें उर्स मुबारक के अवसर पर चादर शरीफ लेकर एक प्रतिनिधि मंडल आज 4 जनवरी 2025 को अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुआ।

इस दल का नेतृत्व सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी आली जनाब रिडमल खान मेहर कर रहे हैं। उनके साथ गवर्निंग काउंसिल के सदस्य अबरार अहमद चुंदरीगर, सलीम पवार, इमरोज रफीक, इरशाद, सादिक फारुकी, शहाबुद्दीन मेहर, वाजिद शेख, सुराब खान, अब्बास पठान, साजिद खान जोधाणा, टीपू और सूरज कोचर भी मौजूद रहे।

सभी ने देश में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ माँगी और साथ ही सोसायटी की तरक्की एवं सफलता के लिए भी प्रार्थना की गई। इस मौके पर अजमेर शरीफ में हाजिरी देकर ख़्वाजा गरीब नवाज़ की बारगाह में विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

"ख़्वाजा का दरबार सबका है, यहाँ सबकी दुआ कुबूल होती है।"