You are here: Home / Latest News / ‘उदयपुर, कुम्भलगढ व माउन्टआबू के शैक्षणिक भ्रमण के लिए 50 सदस्य दल रवाना”

‘उदयपुर, कुम्भलगढ व माउन्टआबू के शैक्षणिक भ्रमण के लिए 50 सदस्य दल रवाना”

April 03, 2019

‘उदयपुर, कुम्भलगढ व माउन्टआबू के 
शैक्षणिक भ्रमण के लिए 50 सदस्य दल रवाना”
 
जोधपुर 03 अप्रैल। कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़ाद मुस्लिम बीएड काॅलेज के 50 सदस्य, बीएड प्रशिक्षणार्थी दल अपने व्याख्यातागणों के साथ जोधपुर से कुम्भलगढ, उदयपुर व माउन्ट आबु के तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए बस मार्ग से रवाना हुआ। 
भ्रमण प्रभारी सलीम अहमद ने बताया कि ये दल राजस्थान के पर्यटन के लिए मशहूर जिनमें कुम्भलगढ शहर का ऐतिहासिक किला, उदयपुर में सेलिबेशन माॅल, सहेलियों की बाड़ी, फतेह सागर झील, पिछोला झील, दूध तलाई, नेहरू गार्डन, सुखाडिया सर्कल, नारायण सेवा संस्थान तथा माउन्ट आबू में नक्की झील, पीस पार्क, ब्रहम्माकुमारी, देलवाड़ा मन्दिर इत्यादि पर्यटन स्थलों का अवलोकन करने के साथ ही वहां से जुड़ी कला, संस्कृति, वेशभूषा, भाषा, परम्पराओं व शैक्षिक स्तर को नज़दीक से जानेगा और इससे जुड़ी हिमालय पर्वत श्रृखंला तथा इसकी भौगोलिक स्थिति का अध्ययन करेगा। 
बीएड प्राचार्या डाॅ श्वेता अरोड़ा ने कहा कि बीएड प्रशिक्षणार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ भ्रमण जैसी अन्य सह शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने के मकसद से ये एज्यूकेशनल टूर आयेजित किया गया। जिससे विद्यार्थी जीवन के विभिन्न क्षेत्रो में सफलता अर्जित कर परिवार, काॅलेज, एवं देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर सकें। इस दल में व्याख्याता शहाबुद्दीन खान, वाजिद शेख, राम प्रकाश जाखड़, तनुश्री माथुर, विकास चुडावत, सुनील अग्रवाल व शहबाज खान साथ गये। सोसायटी के अध्यक्ष हाजी अबादुल्लाह कुरैशी, महासचिव निसार अहमद खिलजी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अतीक, उपाध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर ने दल को सकुशल लौटने की दुआओं के साथ विदा किया।