You are here: Home / Latest News / रोग का मुख्य कारण जानकारी की कमी - डाॅ अग्निहोत्री

रोग का मुख्य कारण जानकारी की कमी - डाॅ अग्निहोत्री

April 10, 2019
रोग का मुख्य कारण जानकारी की कमी  - डाॅ अग्निहोत्री 
मुंह के कैंसर विषय पर हुआ व्याख्यान 
केलिफोर्निया अमेरिका से आये ओरल कैंसर विशेषज्ञ डाॅ अनिरूद्ध अग्निहोत्री ने दिया व्याख्यान
 
जोधपुर 10 अप्रैल। दुनिया में मुख्य रूप से मुंह के कैंसर के रोगी हिन्दुस्तान में अधिक पाये जाते हैै। ये कहना है केलिफोर्निया अमेरिका से आये ओरल कैंसर (मुंह का कैंसर) विशेषज्ञ एवं दंत चिकित्सक डाॅ अनिरूद्ध अग्निहोत्री का। 
वे मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी जोधपुर के पब्लिक हैल्थ विभाग (जेएसपीएच) की ओर से कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़ाद सभागार में आयोजित ओरल कैंसर (मुंह का कैंसर) विषय पर आयोजित व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता अपना उद्बोधन दे रहे थे। 
डाॅ अग्निहोत्री ने बताया कि आॅरल केंसर के कई कारणों में से मुख्य कारण तम्बाकु गुटखा, सुपारी इत्यादि का सेवन है। देश में विशेष रूप से राजस्थान में मुंह के कैंसर के रोगी पाये जाते है। 
जोधपुर के सेन्ट पाॅल स्कूल से शिक्षा प्राप्त डाॅ अनिरूद्ध ने बताया कि पिछले आठ वर्षो से लगातार कैंसर सहित मुंह के कैंसर पर निरन्तर चल रहे उनके रिसर्च से पता चलता है कि रोग का मुख्य कारण जानकारी की कमी है। यदि रोगी को रोग की सही समय पर जानकारी हो जाये और वो सही उपचार शुरू कर दंत रोग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सकता है। जरूरत ऐसे रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने की। 
मुंह के कैंसर के रोगी को चाहिए कि जांच समय पर नियमित करायें। तम्बाकू का सेवन बंद करें। पोष्टिक आहार ले। दंत चिकित्सक से परामर्श लें। 
पब्लिक हैल्थ विभाग (जेएसपीएच) की विभागाध्यक्ष डाॅ भावना सती ने सभी नर्सिंग विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम जिम्मेदार बनें ताकि जागरूकता के जरिये रोग की जानकारी फैलाकर, हम राज्य को कैंसर मुक्त करा सकें। 
असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ अभिषेक लोहरा ने कहा कि हैल्थ कैम्प के माध्यम से इस रोग की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए जेएसपीएच एक हैल्थ कैम्प की श्रृखंला चल रहा है। 
व्याख्यान में कामदार आई हाॅस्पिटल के मैनेजर जहीर मेहर, माई खदिजा इन्स्टिट्यूट ओफ नर्सिंग साइन्सेज के प्रिन्सीपत जितेन्द्र खत्री, दन्त चिकित्सक डाॅ कन्दर्व माथुर सहित माई खदिजा इन्स्टिट्यूट ओफ नर्सिंग साइन्सेज के कई नर्सिंग स्टूडेन्ट मौजूद रहे। संचालन डाॅ भावना सती ने किया।