You are here: Home / Latest News / ओडी मोटर्स की ओर से मौलाना आईटीआई में हुआ कैम्पस इन्टरव्यू डीजल मैकेनिक के 37 प्रशिक्षणार्थियों ने दिया साक्षात्कार

ओडी मोटर्स की ओर से मौलाना आईटीआई में हुआ कैम्पस इन्टरव्यू डीजल मैकेनिक के 37 प्रशिक्षणार्थियों ने दिया साक्षात्कार

April 12, 2019
ओडी मोटर्स की ओर से मौलाना आईटीआई में हुआ कैम्पस इन्टरव्यू
 डीजल मैकेनिक के 37 प्रशिक्षणार्थियों ने दिया साक्षात्कार
 
जोधपुर 12 अप्रैल। मारूति नेक्सा के प्लेटिनम डीलर ओडी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम आईटीआई में टेक्निशियन पद के लिए आईटीआई के डीजल मैकेनिक ट्रेड के छात्रों का कैम्पस इन्टरव्यू किया। 
          आईटीआई प्रिन्सीपल मनीष माथुर ने बताया कि कैम्पस साक्षात्कार में डीजल मैकेनिक उत्तीर्ण व फाइनल ईयर के 37 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 16 छात्रों का प्रथम चरण में चयन किया गया। 
          ओडी मोटर्स के क्वालिटी हेड देवीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि चयनित छात्रों को प्रारम्भ में कम्पनी की ओर से ट्रेनिंग दी जायेगी। जिसमें उनको ट्रेनिंग भत्ता भी दिया जायेगा 
          जनरल मैनेजर एचआर ओपीएन पाठक  ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने सभी प्रतिभागियों का अनुशासन, आचरण व तकनीकी ज्ञान अच्छा था। सभी ने बेहतर तरीके से जवाब दिये। 
         डीलर ट्रेनिंग मैनेजर चिराग मित्तल ने कहा कि प्रथम चरण में चयनित 16 प्रतिभागियों का फाइनल इन्टव्यू होगा और फाइनल इन्टरव्यू में सलेक्शन होने के बाद इन्हें तीन महिने की ट्रेनिंग दी जायेगी। ट्रेनिंग के बाद मारूती कम्पनी में टेस्ट के लिए भेजा जायेगा। जो प्रतिभागी इस टेस्ट को पास कर लेगें। उन्हें ओन रोल कर दिया जायेगा। 
          आईटीआई के प्रशासनिक अधिकारी मुजीब अहमद काजी ने कहा कि आगामी जून में शेष रहे छात्रों का एक और कैम्पस साक्षात्कार आईटीआई परिसर में आयोजित किया जायेगा। कैम्पस इन्टरव्यू में पधारें सभी अधिकारियों को उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।