You are here: Home / Latest News / कोई मतदाता इस बार मतदान देने से नहीं छूटे - चावला

कोई मतदाता इस बार मतदान देने से नहीं छूटे - चावला

April 20, 2019


कोई मतदाता इस बार मतदान देने से नहीं छूटे - चावला
जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन विभाग के सहयोग से स्वीप के अन्तर्गत 
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मुस्लिम स्कूल में हुआ मतदान जागरूकता शपथ समारोह 
 
जोधपुर 20 अप्रेल। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी व स्वीप प्रभारी अंशदीप के मार्गदर्शन में कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल परिसर में शनिवार को मतदान जागरूकता शपथ समारोह आयोजित किया गया। 
ये शपथ मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष मोहम्मद अतीक, राजस्थान बोर्ड आॅफ मुस्लिम वक्फस कार्यवाहक चेयरमेन मोहम्मद युसुफ, मौलाना स्कूल प्रिंसीपल इंतिखाब आलम, स्वीप सहप्रभारी गजेन्द्र चावला, एडीईओ माध्यमिक शिक्षा मोहम्मद रफीक खान, उपजिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद मदननाथ रावल, स्वीप कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसेडर अन्तर्राष्ट्रीय धावक रज्जाक मोहम्मद, अन्तर्राष्ट्रीय साॅफ्टबाल कोच शाकिर अली, अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट स्नेहा जैन, राष्ट्रीय कुश्ती खिलाडी हापूराम चैधरी, व सहयोगी शौकत अली लोहिया ने स्कूल के अलग-अलग शैक्षिक विंग के युवा मतदाताओं को पहली बार मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए मतदान करने की शपथ दिलवाई।
स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने युवा मतदाताओं को कहा कि हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए उनतीस अप्रेल को होने वाले अगामी लोकसभा चुनाव में स्वयं का मतदान अवश्य रूप से तो करना ही है साथ ही अपने परिवार के सदस्यों, आस-पास के लोगों तथा मतदाता साथियों को मतदान दिवस के दिन मतदान स्थल पर मतदान करने के लिये घर से निकलने का कहें। तभी हम सभी देश के विकास में अपनी महत्ती भूमिका निभा सकेंगे। 
स्वीप कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसेडरों एवं मौलाना आजाद मुस्लिम बीएड काॅलेज व मौलाना आजाद मुस्लिम महिला बीएड काॅलेज के कैम्पस एम्बेसेडरों ने युवा मतदाताओं को सामुहिक रूप से प्रतिज्ञा दिलावाई की, ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ 
इस मौके पर युवा मतदाताओं ने कहा कि हम सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर शत-प्रतिषत मतदान करवाने की पूर्ण कोशिश करेंगे। सभी ने मतदान जागरूकता अभियान के तहत ‘लोकतंत्र का मान करें, सौ प्रतिशत मतदान करें, नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से, डाले वोट बूथ पर जाये, लोकतंत्र का पर्व मनाएं, छोड़ो अपने सारे काम, चलो करेें पहले मतदान, जगे समाज की क्या पहचान, शत प्रतिशत हो मतदान, बहकावे में कभी न आना, सोच समझकर बटन दबाना, बांटे दारू, साड़ी, नोट, उनको कभी न देंगे वोट’ के नारे लगाये। अंत में निर्वाचन व शिक्षा विभाग की ओर से स्वीप सहप्रभारी गजेन्द्र चावला व एडीईओ मोहम्मद रफीक खान ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में  बीएड प्रिन्सीपल डाॅ श्वेता अरोड़ा, महिला बीएड प्रिंसीपल डाॅ सपना सिंह राठौड, बीएड प्रभारी डाॅ सलीम अहमद, स्कूल एकेडमिक प्रभारी रफीक अहमद खान, वाईस प्रिंसीपल अब्दुल हुसैन, पीटीआई रिजवान अहमद, जुगनू खान मेहर सहित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।