पूजा बनी मिस बीएसटीसी
मौलाना आजाद बीएसटीसी विद्यालय में
जूनियर्स ने सीनियर्स को दी भावभीनी विदाई
जोधपुर 05 मई। बातें भूल जाते है। लेकिन यादें याद आती है। दोस्तों कभी अलविदा ना कहना, ऐसे ही गमगीन नगमों को नम आंखों से पेष कर, जूनियर्स ने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी। मौक़ा था, कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़ाद मुस्लिम शिक्षक प्रशिक्षण बीएसटीसी विद्यालय के सभागार में आयोजित हुए स्कूल के द्वितीय वर्ष के विदाई समारोह का।
बीएसटीसी प्रिन्सीपल जे़बा नाज़ ने अपने पेषे के प्रति ईमानदारी रखते हुए कामयाब शिक्षक बनने को कहा। विद्यार्थियों ने स्पीच, सोंग सीनियर्स को डेडीकेट करते हुए ग्रिटींग कार्ड उपहार स्वरूप दिये। रैम्प वाॅक सहित कई चरणों में हुई मिस बीएसटीसी प्रतियोगिता में पूजा ने पहला, वर्षा ने दूसरा व विमला ने तीसरा स्थान हासिल किया। हिन्दी दिवसी विषय पर हुई निबन्ध प्रतियोगिता में रणछोडदान प्रथम, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में मोहम्मद रमज़ान ने पहला व छात्रा वर्ग में कविता ने दूसरा स्थान हासिल किया। फुल अटेंडेन्स में निर्मल व ओल राउन्डर स्टूडेन्ट के रूप में रणछोडदान को चुना गया। बीएसटीसी प्रथम वर्ष के टाॅपर का खिताब छात्र पवन को मिला। साथ ही विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में 40 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
संस्थान के महासचिव निसार अहमद खिलजी ने बीएसटीसी प्रषिक्षणार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि अभी तो तुम्हें और भी तरक्की की कड़ी मंजिलें तय करनी है। मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पूर्व आरएएस अनवर अली खान ने प्रषिक्षणार्थियों को अपने संस्कारों के साथ नई तकनीक अपनाते हुए भविष्य में विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाने को कहा। मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रिन्सीपल इन्तिखाब आलम ने भी प्रेरणारूपी उद्बोधन दिया।
विदाई समारोह में प्रोग्राम डायरेक्टर मोहम्मद अमीन, स्कूल के एकेडमिक ओफिसर रफीक अहमद खान, मेक क्लासेज प्रभारी डाॅ रेहाना बेगम, बीएसटीसी प्राध्यापक मोहम्मद आरिफ, फराह मेहर, सुमन राठौड़, स्वाति छंगाणी, ब्रजेष पारीक, अब्दुल रहमान, मोहम्मद इरफान व लियाकत अली का विषेष सहयोग रहा। पूर्व में बीएसटीसी छात्र ने तिलावते कुरआन पेश किया।
अंत में मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हाजी अबादुल्लाह कुरैशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन फरहा मेहर व बीएसटीसी छात्र-छात्राओं ने किया।