जोधपुर, 26 जनवरी 2025: मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को उत्साह और उल्लास से भर दिया।
झंडारोहण और राष्ट्रगान
समारोह की शुरुआत सोसायटी के सरपरस्त सदस्य हाजी इस्माईल कुरैशी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। राष्ट्रगान की मधुर ध्वनि के साथ पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियां
स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं एवं भाषण प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अलवीरा मेहर ने "नारी सशक्तिकरण एवं नशा मुक्ति" विषय पर प्रभावशाली भाषण देकर सभी को जागरूक किया।
प्रेरणादायक संबोधन
इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष अजीज बेलिम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा:
"हमारी सोसायटी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है, बल्कि समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण में भी अपना योगदान दे रही है। हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना होगा और आने वाली पीढ़ी को एक उज्ज्वल भविष्य देना होगा।"
सोसायटी के सचिव रिडमल खान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा:
"संविधान हमें न केवल अधिकार देता है, बल्कि कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का भी बोध कराता है। हमें अपने मूल्यों और आदर्शों को बनाए रखते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। हमारी संस्था शिक्षा, समाज सेवा और राष्ट्र के विकास के लिए सदैव समर्पित है।"
विशेष अतिथि का संदेश
कार्यक्रम में एडवोकेट सादिक साहब ने सभी को गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व की याद दिलाते हुए कहा:
"आज का दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की याद दिलाता है और प्रेरित करता है कि हम देश की उन्नति और अखंडता को बनाए रखने में योगदान दें।"
सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर सोसायटी के सभी पदाधिकारी, सदस्य, कर्मचारी, शिक्षक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर राष्ट्रगान और "वंदे मातरम" के उद्घोष के साथ पूरे परिसर में देशभक्ति की भावना गूंज उठी।
मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी शिक्षा और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए राष्ट्र की उन्नति और विकास के लिए निरंतर कार्यरत रहने का संकल्प लेती है।