जोधपुर, 3 फरवरी 2025 – मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के फाउंडर एवं वरिष्ठ लाइफ मेंबर मरहूम फजलुर्रहमान साहब के निधन (31 जनवरी 2025) पर सोसायटी की ओर से एक ताज़ियाती बैठक/शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा मौलाना आज़ाद मुस्लिम स्कूल परिसर, बापू हॉल, कमला नेहरू नगर, पाल लिंक रोड में संपन्न हुई, जिसमें सोसायटी के पदाधिकारी, गवर्निंग काउंसिल सदस्य, आजीवन सदस्य, अधीनस्थ संस्थानों के कर्मचारी, शिक्षक एवं छात्रों ने भाग लिया और उन्हें खिराज-ए-अकीदत अर्पित की।
शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
मरहूम फजलुर्रहमान साहब के निधन पर शहर विधायक अतुल भंसाली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया और उनकी सेवाओं को सराहा।
मरहूम की सेवाओं को किया गया याद
सोसायटी के सरपरस्त शौकत अंसारी ने मरहूम की 50 वर्षों की सामाजिक सेवाओं को याद करते हुए कहा कि वे सच्चाई और ईमानदारी के पथ पर अडिग रहने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने बतौर शिक्षक भी अपनी सेवाएं दीं और हमेशा शिक्षा की गुणवत्ता को सर्वोपरि रखा।
सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी रिडमल खान मेहर ने बताया कि मरहूम फजलुर्रहमान साहब ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक भी सोसायटी के प्रति अपनी चिंता और समर्पण को दर्शाया। उन्होंने सोसायटी से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को ईमानदारी, समर्पण और हिम्मत के साथ कार्य करने की नसीहत दी थी। उन्होंने मुस्लिम समाज के बच्चों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिए जो प्रयास किए, वे हमेशा याद किए जाएंगे।
सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ बेलिम ने उनके निडर, बेबाक और सच्चाई से भरे जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मरहूम फजलुर्रहमान साहब का जीवन समाज सेवा की एक मिसाल था।
परिवार को भेंट किया गया 'निशान-ए-यादगार'
इस अवसर पर मरहूम फजलुर्रहमान साहब के पुत्र हिफ़ज़ुर्रहमान और जियाउर्रहमान को सोसायटी की ओर से 'निशान-ए-यादगार' भेंट किया गया।
इस शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों ने मरहूम फजलुर्रहमान साहब की मग़फ़िरत की दुआ की और उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया।