जोधपुर, 6 फरवरी 2025 – राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार साहब ने हाल ही में मौलाना आज़ाद स्कूल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित मदरसों एवं स्कूलों की सुविधाओं और शैक्षणिक गतिविधियों का गहन निरीक्षण किया।
शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर
चोपदार साहब ने स्कूल के शिक्षकों और छात्रों से मुलाकात कर उनकी शिक्षा से जुड़ी चुनौतियों और आवश्यकताओं को समझा। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि "मदरसे केवल धार्मिक शिक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हमें आधुनिक विज्ञान, गणित और तकनीकी शिक्षा को भी बढ़ावा देना चाहिए ताकि छात्र भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें।"
इस अवसर पर सोसायटी के सचिव जनाब रिडमल खान साहब ने राजस्थान मदरसा बोर्ड के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, "हम आपके आधुनिक शिक्षा मिशन को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हमारी कोशिश है कि मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा को आधुनिक और व्यावहारिक बनाया जाए, ताकि यहां के छात्र हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।"
अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस दौरे के दौरान सोसायटी के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
- कोषाध्यक्ष नौशाद खान
- अजीवन सदस्य सलीम पंवार, रऊफ अंसारी, डॉ. इकबाल
- सीईओ शकील परवेज
- पार्षद शहाबुद्दीन खान
- पैराटीचर्स शहाबुद्दीन, आज़म खान, वाजिद खान,
- ए.एन.ओ: सुराब खान,
- पी.आर.ओ: इमरोज़ खान,
- ए.ओ: इरशाद खान,
- सेंटर इंचार्ज: अमन,
- एकेडमिक सदस्य अब्बास पठान
सोसायटी द्वारा मदरसों के उन्नयन की पहल
इस मौके पर सोसायटी के पदाधिकारियों ने मदरसों में स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स जैसी आधुनिक सुविधाएं जोड़ने की आवश्यकता पर भी चर्चा की। राजस्थान मदरसा बोर्ड के सहयोग से इन सुविधाओं को जल्द ही लागू करने के प्रयास किए जाएंगे।
अंत में, एमडी चोपदार साहब ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए मदरसा बोर्ड और सोसायटी के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया।