Home > Latest News / भा.ज.पा. के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने किया मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी का दौरा

भा.ज.पा. के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने किया मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी का दौरा

February 07, 2025

जोधपुर, 7 फरवरी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आज जोधपुर के मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सोसायटी के विभिन्न स्कूलों, मदरसों, कॉलेजों, लाइब्रेरी और अस्पताल की गतिविधियों का गहन निरीक्षण किया और संस्था द्वारा प्रदान की जा रही शैक्षिक और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अपनी सराहना व्यक्त की।

शाहनवाज हुसैन ने इस दौरे के बाद अपने विचार साझा करते हुए कहा, "आज का दौरा मेरे लिए बहुत ही प्रेरणादायक रहा। मैंने देखा कि मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान न केवल उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि यहां बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ दीनियात की शिक्षा भी दी जा रही है। यह संस्थान लगभग 9,000 बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है, जो नर्सरी से लेकर पीएचडी तक के स्तर पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह अत्यंत गर्व की बात है कि यहां शिक्षा का स्तर इतना ऊंचा है और संस्थान ने अपनी गुणवत्ता से एक मिसाल पेश की है।"

हुसैन ने आगे कहा कि यह संस्था न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। "यहां चलने वाला अस्पताल गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एक बड़ी सहारा साबित हो रहा है।"

सोसायटी की स्थापना 1929 में हुई थी और यह समय के साथ समाज के कमजोर वर्गों, खासकर मुस्लिम समुदाय के बच्चों के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। शाहनवाज हुसैन ने इस बात की भी सराहना की कि यहां शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अपने धार्मिक कर्तव्यों का भी ज्ञान दिया जाता है, जिससे वे न केवल एक अच्छे नागरिक बनते हैं, बल्कि अपनी संस्कृति और धर्म के प्रति भी जागरूक रहते हैं।

इस अवसर पर सोसायटी के प्रमुख जनाब अब्दुल अजीज साहब, जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट रिडमल खान, कोषाध्यक्ष जनाब नौशाद खान, जुगनू खान, जनाब रशीद अब्बासी, और कई अन्य समाजसेवी भी उपस्थित थे। हुसैन के साथ सोसायटी के अन्य मान्य सदस्य, जोधपुर के प्रमुख उद्योगपति और समाज की अन्य प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी इस दौरे का हिस्सा बनीं।

सोसायटी के अध्यक्ष जनाब अब्दुल अजीज बेलिम साहब ने शाहनवाज हुसैन का स्वागत किया और उन्हें संस्था के कार्यों और योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, और समाज सेवा के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सक्षम बनाना है, और आने वाले समय में संस्था की योजनाओं का विस्तार और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा।

शाहनवाज हुसैन ने इस दौरे को अपनी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण अनुभव बताया और विश्वास जताया कि मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी न केवल जोधपुर बल्कि पूरे देश में शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान हासिल करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह संस्था विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक आदर्श बनकर उभरेगी, जो आने वाले वर्षों में देश की शिक्षा नीति और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 IMG20250207124851 IMG20250207125012 IMG20250207125352 IMG20250207125617 IMG20250207125735 IMG20250207125838